बालगुदर के लाल ने एसपी बन कर जिले का नाम किया रोशन

राजेश कुमार ने एसपी बन कर जिले का नाम किया रोशन

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:46 PM

लखीसराय. जिले के सदर प्रखंड के बालगुदर गांव निवासी जेएमपी अशोक यादव के पुत्र राजेश कुमार यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आइपीएस अधिकारी बन गया है. राजेश को आइपीएस अधिकारी बनने पर लोगो में हर्ष व्याप्त हैं. अशोक यादव अपने पूरे परिवार के साथ झारखंड राज्य में ही रहता है. अशोक यादव के पुत्र राजेश ने यूपीएससी में 988वां रैंक हासिल किया है तथा उसे आईपीएस मिला है. अशोक यादव के पड़ोसी सौरव कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ झारखंड राज्य में ही रहता है, छठ पूजा में ही कुछ दिन के लिए गांव बालगुदर पहुंचता है, उसके पुत्र राजेश दिल्ली में रहकर यूपीएसएससी की तैयारी करता था, उसकी सफलता पर ग्रामीणों में काफी खुशी है.

Next Article

Exit mobile version