लखीसराय. शहर के पचना रोड शिवपुरी मुहल्ला स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार की सुबह बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए राजगीर रवाना किया. वार्ड पार्षद गौतम कुमार एवं स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार आर्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक परिभ्रमण बस को राजगीर, नालंदा खंडहर व पावापुरी जल मंदिर दर्शन के लिए रवाना किया. विद्यालय के निदेशक ने बताया कि राजगीर, नालंदा, जल मंदिर व पवापुरी का शैक्षणिक परिभ्रमण करवाने से बच्चों मानसिक विकास होता है. जिन बच्चों को ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत की जानकारी किताबी ज्ञान से नहीं मिल पाता, उन्हें ऐसे धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों के परिभ्रमण और दर्शन से कई तरह की जानकारी मिल जाती है. परिभ्रमण से बच्चों के वाहय सामाजिक व बौद्धिक विकास का ज्ञान में वृद्धि होती है. बच्चे पर्यटन केंद्र राजगीर के दर्शनीय व प्राकृतिक स्थलों के वातावरण से भी रू-ब-रू हुए. परिभ्रमण दल में शिक्षक-शिक्षिकाओं में पूर्व प्राचार्य सुधा आर्य, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, सुष्मिता कुमारी, सविता मोदी, बिंदु रजक एवं विद्यालय के सुरक्षा प्रहरी राममूर्ति कुमार भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है