राखी मेकिंग प्रतियोगिता: रमन हाउस के बच्चों ने मारी बाजी

मुस्तफापुर मोड़ श्री कृष्ण नगर स्थित सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल परिसर में शुक्रवार को राखी के मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 7:04 PM

सूर्यगढ़ा. थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर मोड़ श्री कृष्ण नगर स्थित सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल परिसर में शुक्रवार को राखी के मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के सीनियर कैटेगरी में कक्षा छह से 10 तक के बच्चे तथा जूनियर कैटेगरी में कक्षा पांच से नीचे के बच्चे शामिल हुए. सीनियर ग्रुप के बॉयज कैटेगरी में आर्यभट्ट हाउस के कक्षा सात के छात्र अमन कुमार पहले स्थान पर रहा. जबकि भाभा हाउस के कक्षा छह का छात्र सत्यम दूसरे तथा इसी हाउस के कक्षा आठ का छात्र हर्ष तीसरे स्थान पर रहा. सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में रमन हाउस की कक्षा आठ की छात्रा निधि पहले स्थान पर रही. रमन हाउस की कक्षा 10 की छात्रा अदिति दूसरे तथा कल्पना हाउस की कक्षा छह की छात्रा उत्सवी तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बॉयज कैटेगरी में रमन हाउस के कक्षा पांच के छात्र विवेक राज पहले स्थान पर रहे. रमन हाउस के ही कक्षा पांच का छात्र आदित्य अमन दूसरे तथा कल्पना हाउस के कक्षा पांच का छात्र आदर्श तीसरे स्थान पर रहा. जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में रमन हाउस का कक्षा पांच का छात्रा नाव्या पहले स्थान पर रही. रमन हाउस की ही कक्षा चार की छात्रा दीपशिखा दूसरे तथा रमन हाउस की कक्षा पांच की छात्रा अनन्या गुप्ता व भाभा हाउस की कक्षा दो की छात्रा अनुष्का कुमारी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा, निदेशक मनोज कुमार, उपनिदेशक अमित कुमार, रीना मिश्रा सहित विद्यालय परिवार के लोगों द्वारा बच्चों की हौसला अफजाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version