22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर

नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर रोड स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनायी गयी.

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर रोड स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह आलोक शर्मा ने किया. दिनकर की प्रतिमा पर विद्यालय के संरक्षक ललन ललित एवं शिक्षक सहित कई समाजसेवियों व छात्राओं ने माल्यार्पण किया. मौके पर विद्यालय के संरक्षक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिनकर के योगदान को हिंदुस्तान कभी नहीं भुला सकता. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर वीर रस के कवि थे. दिनकर ने 1974 के जेपी आंदोलन में भी अपनी कविताओं से युवाओं को प्रभावित किया था. दिनकर अपनी उपाधि के अनुरूप साहित्य जगत में अपने लेखन के माध्यम से एक सूर्य की भांति लगातार चमकते रहे. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपनी कलम की शक्ति से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आजादी के बाद अपने विचारों से समाज की सेवा की. सिंहासन खाली करो कि जनता आती है. उनकी यह पंक्ति आपातकाल के दौरान काफी लोकप्रिय हुई. युवाओं को दिनकर के विचारों को आत्मसात करना चाहिए. मौके पर अरूण कुमार, नवीन सिंह, मो. जावेद, देवेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, नंदकिशोर सिंह, अनुराग आनंद, आरूष कुमार, सुधांशु कुमार, अमन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें