हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत गेरुआ पुरसंडा पंचायत के बहरामा गांव में तीन दिवसीय रामधुनी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. ब्राह्मण अनिल पांडेय के मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जला भरा गया. जिसमें यजमान के रूप में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा एवं उनके अर्धांगिनी सोनी कुमारी थीं. कार्यक्रम राम जानकी ठाकुरबाड़ी के पुजारी भूषण शर्मा की अध्यक्षता में कराया जा रहा है. कलश शोभा यात्रा दौरान डीजे बैंड बाजे गाजे के साथ निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 251 महिलाएं व कन्या कलश लेकर चल रही थी. कलश शोभायात्रा के साथ बहरामा में तीन दिवसीय रामधुन यज्ञ शुरू हो गया.इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो उठा है. रामध्वनि की सरिता में श्रद्धालु गोता लगा रहे हैं. कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. जिनका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया. कलश यात्रा राम जानकी ठाकुरबाड़ी बहरामा परिसर से पैदल चलकर दुर्गा मंदिर पहुंचा. दुर्गा मंदिर के बगल में स्थित अमृत सरोवर से विधि-विधान पूर्वक कलश में जल भरा गया. फिर वहां से बहरामा नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल राम जानकी ठाकुरबाड़ी पहुंचा. जहां मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किया गया. इसके साथ ही तीन दिवसीय रामधुनी यज्ञ शुरू हो गया. राम जानकी ठाकुरबाड़ी के पुजारी ने बताया कि मंगलवार को अयोध्या से आये आशीष कुमार बापू के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम किया जा रहा है. वहीं 22 जनवरी बुधवार को रामधुनी एवं रामायण किया जायेगा. 23 जनवरी गुरुवार को समापन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. रामधुनी महायज्ञ कार्यक्रम के सफलता में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा, राजीव कुमार, कौशलेंद्र शर्मा, राहुल कुमार, विनय शर्मा एवं अन्य ग्राम वासियों का पूर्णरूपेण सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है