पुलिस की लापरवाही के कारण रामजी यादव की पुत्री की हुई हत्या
पुलिस की लापरवाही के कारण रामजी यादव की पुत्री की हुई हत्या
लखीसराय. शहर के वार्ड नंबर छह चितरंजन रोड धर्मरायचक में रामजी यादव की विवाहिता पुत्री 27 वर्षीय बसंती को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जबकि गोली कांड में मृतक की मां लाछो देवी घायल है. जिसकी हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि रामजी साव एवं रामजी यादव के परिवारों के बीच पिछले दो साल से विवाद चल रहा है. विगत 14 मई 2024 को भी रामजी यादव के घर पर गोलीबारी की घटना घटी, इसके बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस घटना में रामजी यादव के तीन माह की नतनी प्रीति कुमारी एवं पुत्री निभा देवी घायल हो गयी थी. जिसमें राम जी साव के पुत्र पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस तरह की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. रामजी यादव एवं रामजी साव दो साल पूर्व एक अच्छे मित्र थे, लेकिन दोनों में कुछ बात को लेकर खटपट हुई. इसके बाद एक-दूसरे को जान के दुश्मन बन बैठे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सत्यता का पता स्थानीय लोगों को नहीं है.
बंसती कुमारी हत्याकांड में चार भाई व मां समेत सात नामजद
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक मोहल्ले में शनिवार को हुई बसंती कुमारी की हत्या व उसके मां लाछो देवी को गोली मारकर घायल कर दिये जाने के मामले में टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका बसंती कुमारी की बहन मंजू देवी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में रामजी साव के चारों पुत्र अशोक साव, मनोज साव, सिकंदर साव, लल्लू साव एवं माता सुमित्रा देवी, ममता देवी, मुस्कान देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्त में से लल्लू साव की पत्नी ममता देवी, रोहित कुमार की पत्नी मुस्कान देवी एवं रामजी साव की पत्नी सुमित्रा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, अन्य अभियुक्त फरार बताये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है