रामपुर ने 56 रन से मैच जीत कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को खेला गया.
रामपुर व रोहित इलेवन के बीच खेला गया दूसरा क्वार्टर फाइनल
केआरके मैदान में चल रहा है रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
लखीसराय. शहर के मध्य केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में वाईसीसी के तत्वावधान में चल रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. रामपुर एवं रोहित इलेवन स्टार के बीच खेले गये दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रामपुर की टीम ने 56 रन से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. रामपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस फैसले को सफल बनाते हुए रामपुर टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 8 विकेट खोकर 204 रन का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया. जिसमें सौरभ का शानदार 27 गेंद पर 61 रनों की आतिशबाजी पारी भी शामिल है. जबकि विवेक ने 23 गेंद पर 47 रन जड़कर, तो सत्यम ने 19 गेंद पर 30 रन का योगदान देकर भरपूर सहयोग किया. रोहित इलेवन के सफल गेंदबाजों में रिक्की को 3 विकेट, रासबिहारी को दो एवं अमित सिंह को एक विकेट लेने में सफलता मिली. जवाब में खेलने उतरी रोहित इलेवन की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी. रासबिहारी के 22 बॉल पर 30 रन और मयंक के 32 बॉल पर 39 रन के योगदान के बावजूद टीम 18 ओवर तीन गेंद पर अपनी सभी विकेट 148 रन ही बना सकी. इस तरह रामपुर 56 रन के विशाल अंतर से मैच जीतने में सफल रहा. रामपुर क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजीव ने चार विकेट और रोशन और दीपू ने दो-दो विकेट प्राप्त किया. रामपुर के राजीव द्वारा चार ओवर में मात्र 15 रन देकर चार विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन पर उसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. टूर्नामेंट में पीटी अमन, जाहिद अख्तर अंपायरिंग कर रहे हैं. स्कोरर सनोज और मेक्सी है तो कमेंट्री का दायित्व मनोज मेहता और प्रिंस राज निभा रहे हैं. रविवार को टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच केसीसी लखीसराय एवं बाढ़ के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है