19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी विद्यालयों में नामांकन को लेकर आये आवेदन का सात अगस्त को रेंडमाइजेशन

समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ दीप्ति के अनुसार इस दौरान शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ निजी विद्यालय एसोसोसिएशन के पदाधिकारी की भी उपस्थिति रहेगी

रेंडमाइजेशन के माध्यम से निजी विद्यालयों में नामांकन का फैसला

लखीसराय. शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के आदेशानुसार 7 अगस्त को डीइओ यदुवंश राम के कार्यालय में दूसरे चरण में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों के द्वारा प्राप्त आवेदन का रेंडमाइजेशन किया जायेगा. समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ दीप्ति के अनुसार इस दौरान शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ निजी विद्यालय एसोसोसिएशन के पदाधिकारी की भी उपस्थिति रहेगी. बताते चलें कि सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों के निःशुल्क नामांकन में पारदर्शिता लाने के लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर विद्यालय आवंटन तक की व्यवस्था की है. लखीसराय जिले में डीइओ यदुवंश राम की निगरानी में ज्ञानदीप पोर्टल के जरिये अबतक करीब 400 गरीब बच्चों का नामांकन जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों में हुआ है. नामांकन के दूसरे चरण में छात्र पंजीकरण और विद्यालय आवंटन की तिथि को बढ़ा दी गयी है. आरटीई के तहत जिले में दूसरे चरण में छात्र अब छह अगस्त तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे. पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी. डीपीओ दीप्ति ने बताया कि इस तरह प्राप्त आवेदन का रेंडमाइजेशन के माध्यम से सात अगस्त को आनलाइन विद्यालय आवंटन किया जायेगा. इसके बाद आठ से 16 अगस्त तक बच्चे आवंटित विद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें