लखीसराय. जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण भारती के अनुसंशा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रंजीत कुमार सिंह को दानापुर रेलवे जोन के डीआरयूसीसी मेंबर (रेलवे परामर्शदात्री समिति) का सदस्य मनोनीत किया है. दानापुर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को आईकार्ड देकर सम्मानित किया. रंजीत कुमार सिंह शेखपुरा जिले के सिरारी निवासी शिवनंदन प्रसाद सिंह के पुत्र हैं. एलजेपी (आर) के सांसद अरुण भारती ने रेलवे मंत्रालय को अपनी अनुशंसा पत्र में लिखा है रंजीत कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता हैं, रेलवे के विकास में विशेष रूचि है, इनके मनोनयन से रेलवे का उत्तरोत्तर विकास हो सकेगा. रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुधन भाई को रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य बनाये जाने पर लखीसराय-किऊल रेल यात्री संघ के पूर्व सचिव धर्मपाल सिंह खुराना ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है