Bihar Crime: बिहार के लखीसराय जिले में आपसी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों की पहचान जिले के प्रभात चौक निवासी मोहम्मद जुबेर और दीपक कुमार के रूप में की गई है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
पांच की संख्या में पहुंचे थे अपराधी
विवाद में घायल मोहम्मद जुबेर के बेटे गुलाब ने बताया कि उनके पिता खेत से लौट रहे थे. उसी दौरान लगभग पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. फायरिंग में उनके कान के नीचे गर्दन में गोली लग गई. उसके बाद हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से एक मैगजीन और खोखा बरामद किया है.
Also Read: स्कूल जा रही BPSC शिक्षिका की पेड़ गिरने से मौत, हादसे का लाइव वीडियो देखिए
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
टाउन थानाध्यक्ष अनिल कुमार साहनी ने बताया कि जमीन विवाद में गोली चली है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें