परिवार नियोजन पखवाड़ा के प्रचार-प्रसार के लिए सारथी रथ रवाना

परिवार नियोजन पखवाड़ा जो 27 जून से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है. जिसमें 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:38 PM

लखीसराय. परिवार नियोजन पखवाड़ा जो 27 जून से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है. जिसमें 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है. जिसके प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा एवं एसीएमओ डॉ एके भारती के द्वारा द्वारा हरी झंडी दिखा कर सारथी रथ को रवाना किया गया. यह रथ जिले के सभी सात प्रखंड में प्रचार-प्रसार करेगी. मौके पर डीसीएम, डीपीसी, डीसी, पीसीआइ सहित सभी प्रखंड के बीसीएम व बीएचएम एवं संबंधित आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थे. मौके पर बताया गया कि सारथी रथ द्वारा प्रचार-प्रसार दो जुलाई से छह जुलाई कुल 5 दिन तक चलाया जायेगा. जिसके माध्यम से प्रखंड के सभी चिन्हित पंचायत में रूट चार्ट के अनुसार समुदाय में लोगों को जागरूक किया जायेगा. सभी सारथी रथ पर प्रचार-प्रसार के लिए आशा फैसिलिटेटर उपस्थित रहेंगी. जो हैंडबिल पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगी एवं समुदाय में आवश्यकता अनुसार कॉपर-टी, कंडोम, माला-एन आदि को उपलब्ध करायेंगी. परिवार नियोजन पखवारे के दौरान सभी चिन्ह लाभार्थी को आशा, आशा फैसिलिटेटर, जीविका से सीएम सीएनआरपी द्वारा मोबलाइज किया जायेगा एवं सभी परिवार नियोजन काउंसलर द्वारा सभी लाभार्थी का काउंसलिंग किया जायेगा. जिसमे प्रत्येक आशा को पांच अंतरा/ प्रति माह का लक्ष्य दिया गया है. परिवार नियोजन सेवा जिले के सदर अस्पताल एवं प्रत्येक प्रखंड में पखवारे के अलावा पूरे वर्ष मुफ्त में सेवा प्रदान की जाती है. परिवार नियोजन में समुदाय के सभी वर्ग का सहयोग से इसको सफल बनाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version