15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर भ्रमण को निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

धार्मिक दृष्टि से काफी प्रसिद्ध अष्टघटी पोखर के तट पर स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी से रविवार को नगर भ्रमण को लेकर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी.

लखीसराय. धार्मिक दृष्टि से काफी प्रसिद्ध अष्टघटी पोखर के तट पर स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी से रविवार को नगर भ्रमण को लेकर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ बालभद्र व देवी सुभद्रा भी विराजमान थी. रथ को श्रद्धालु महिला-पुरुष द्वारा रस्सी खींचकर नगर भ्रमण कराया गया. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व भक्तिमय माहौल में रथ को रस्सी से खींचते हुए जयकारे लगाये. अष्टघटी मंदिर से रथ निकल कर नया बाजार, पुरानी बाजार आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया. रथ यात्रा में गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु भक्तजम झंडा-पताका लेकर भी नगर भ्रमण में शामिल हुए. अयोध्या से आये महंत श्रीमन्नारायणचार्य जी महाराज के नेतृत्व में विधि विधान के साथ भगवान श्रीकृष्ण, बलराम एवं बहन सुभद्रा जी की रथ को नगर भ्रमण को निकाला गया. भगवान जगन्नाथ की जय, बालभद्र व देवी सुभद्रा की जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु नगर का भ्रमण में भाग लिया. नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, बालभद्र व देवी सुभद्रा का लोगों ने स्वागत किया. शोभायात्रा के बाद अयोध्या से आये महंत श्रीमन्नारायणचार्य जी महाराज ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को निकाली जाती है. इस तिथि को भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का काफी महत्व है. रथ खींचने वाले लोगों के सभी दुख दूर हो जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. यही भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा के दौरान रथ खींचने वाले श्रद्धाओं को पुनर्जन्म के बंधनों से मुक्ति मिल जाती है. भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों को सुख समृद्धि का रथ यात्रा के दौरान आशीर्वाद भी देते हैं. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ को दशावतारों के रूप में पूजा जाता है. जिनमें विष्णु, कृष्ण, वामन और बुद्ध भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें