राशन कार्ड केवाइसी का कार्य अभी भी जारी
पूर्व से निर्धारित 30 जून तक राशन कार्ड केवाइसी कराने की अंतिम तिथि के बावजूद यह कार्य अभी भी जारी है.
लखीसराय. पूर्व से निर्धारित 30 जून तक राशन कार्ड केवाइसी कराने की अंतिम तिथि के बावजूद यह कार्य अभी भी जारी है. डीलरों की मानें तो लिंक मिल रहा है और अपलोड भी हो रहा है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई निर्देश पत्र जारी नहीं किया गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार लखीसराय जिले में एक लाख 74 हजार 640 राशन कार्ड धारी हैं. जिसमें मात्र 58 प्रतिशत उपभोक्ता का ही ई-केवाइसी का कार्य पूरा हो सका है. राज्य मुख्यालय से कार्य को पूर्ण करने का मैसेज भेजा गया है. अंतिम तिथि के संबंध में कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. ऐसे में उपभोक्ताओं को सलाह है कि राशन कार्ड केवाईसी के अंतिम तिथि का नहीं करें इंतजार अपने ई-केवाइसी का कार्य शीघ्र से शीघ्र करा लें. पिछले वर्ष आधार कार्ड अपडेट करने में भी अंतिम तिथि में लगातार वृद्धि होते रहा था. ई-केवाईसी के कार्य में आधार कार्ड अपडेट को लेकर मामला फंसता दिख रहा है. आधार कार्ड अपडेट कराने में उपभोक्ताओं को लंबी लंबी कतार का सामना करना पड़ रहा है. अधिक भीड़ हो जाने पर आधार कार्ड संचालक लौटा दे रहे हैं. 15 जून के बाद 30 जून और अब सितंबर तक के समय विस्तार की खबरों के बीच राशन कार्ड उपभोक्ता असमंजस की स्थिति में दिख रहे हैं. दरअसल, सरकार ने इस योजना में गड़बड़ी न हो और जरूरतमंद को समय पर राशन मिले, इसके लिए केवाइसी को अनिवार्य किया है. लाभार्थियों को नयी समय सीमा तक अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. आप अपने पास की राशन की दुकान पर जाकर अपने आधार को राशन कार्ड के साथ लिंक करा सकते हैं. राशन कार्ड की ई-केवाइसी करवाने के लिए आपका आधार कार्ड अपडेट होना चाहिये. उसमें दर्ज बायोमेट्रिक डिटेल के हिसाब से राशन कार्ड अपडेट किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है