किऊल पहुंच पथ के किनारे बनाया जायेगा आरसीसी नाला

एनएच 80 से किऊल रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते पर दोनों दिशाओं में नाला निर्माण होने का लोगों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:35 PM

लखीसराय. एनएच 80 से किऊल रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते पर दोनों दिशाओं में नाला निर्माण होने का लोगों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है. बहुत जल्द ही किऊल पहुंच पथ की दुर्दशा समाप्त हो जायेगी. अब बरसात का पानी सड़क पर जमा नहीं होगा. जिससे कि लोग बिना कीचड़ के ही सड़क पर पैदल यात्रा कर सकते है. किऊल रेलवे स्टेशन जाने वाले एवं स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि किऊल पहुंच पथ के दोनों किनारे जल्द ही आईसीसी ढक्कन युक्त नाला का निर्माण कर लिया जायेगा. इसके लिए पीडब्ल्यूडी के हेड क्वार्टर से मंजूरी मिल गयी है एवं पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता दक्षिण पथ निर्माण विभाग पटना के द्वारा अधीक्षण अभियंता अंचल मुंगेर पथ प्रमंडल को पत्र भेजा गया है. अधीक्षण अभियंता ने पथ निर्माण विभाग लखीसराय को पत्र भेज दिया है. इस बात को लेकर जिला परिषद सदस्य अमित कुमार उर्फ चीकू सिंह ने पथ निर्माण मंत्री से डिप्टी सीएम को बधाई दी है.

दो करोड़ 36 लाख 10 हजार रुपये की लागत से होगा किऊल पहुंच पथ पर नाला निर्माण

दो करोड़ 36 लाख 10 हजार रुपये की लागत से किऊल पहुंच पथ के किनारे ढक्कन युक्त नाला का निर्माण कराया जायेगा. ढक्कन युक्त आरसीसी नाला निर्माण हकीमगंज से खगौर गांव होते हुए बजरंगबली मंदिर से किऊल नदी तक पहुंचाया जायेगा. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के एसडीओ ध्रुव कुमार ने बताया कि नाला निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है. विभाग द्वारा अब प्राक्कलन तैयार कर कार्य शुरू कराया जायेगा.

जिप सदस्य के अलावा सीपीआईएमएल के अंचल सचिव ने भी लिखा था पत्र

डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के पथ निर्माण विभाग के मंत्री बनने के बाद जिला परिषद सदस्य अमित कुमार उर्फ चीकू सिंह के द्वारा नाला निर्माण के लिए पत्र लिखा गया था. उन्होंने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को इसके लिए धन्यवाद दिया है. वहीं दूसरी ओर भाकपा माले के अंचल सचिव शिवनंदन पंडित ने बताया कि उनके द्वारा भी पथ निर्माण विभाग को तीन बार पत्र लिखा गया था. पहली बार उनके द्वारा दो साल पूर्व भी पत्र लिखा गया. इसके बाद दो अन्य पत्र भी लिखा गया. जिसमें कहा गया कि खगौर गांव के मुख्य सड़क किऊल पहुंच पथ के किनारे किनारे ढक्कन युक्त नाला निर्माण कर दिये जाने के बाद सड़क पर जलजमाव एवं कीचड़ की स्थिति नहीं बनेगी. उन्होंने भी नाला निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version