10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में लापरवाही पर वेतन स्थगित करने व कटौती की अनुशंसा

अपार दिवस के दौरान भी मात्र पांच हजार 836 कार्ड का हुआ निर्माण, एक लाख 66 हजार 49 अपार कार्ड बनाने के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि मात्र 18.69 प्रतिशत

लखीसराय. पूर्व से निर्धारित दो दिवसीय अपार दिवस को लेकर समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष से पूरे दिन तीन चरणों में ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती रही. डीएम मिथिलेश मिश्र की देखरेख में संचालित ऑनलाइन मॉनिटरिंग व्यवस्था का भी अच्छा परिणाम नहीं निकल सका है. जहां पिछले एक माह में मात्र 25530 कार्ड का निर्माण किया गया था. वहीं सोमवार, मंगलवार को अपार दिवस पर 5836 कार्ड का निर्माण हाे पाया. जो कहीं न कहीं शिक्षकों की इस कार्य में उदासीनता को स्पष्ट करने के लिए काफी है. इस लापरवाही एवं शिथिलता के कारण सूर्यगढ़ा को छोड़कर सभी प्रखंडों के बीईओ एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधकों के वेतन में तीन दिनों के वेतन की कटौती एवं कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने तक सभी के वेतन स्थगित करने की अनुशंसा समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ कुमारी दीप्ति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम से की है.

अनुशंसा पत्र में डीपीओ ने लिखा

अनुशंसा पत्र में डीपीओ ने लिखा है कि सभी विद्यालयों में नामांकित वर्ग 01 से 12 तक के सभी बच्चों का यू डायस पोर्टल पर डाटा एंट्री पूर्ण/अपडेट कर सभी बच्चों का अपार आईडी जेनरेट करवाने के लिए बार-बार सभी को पत्र एवं वीसी के माध्यम से निर्देशित किया गया. 9 एवं 10 दिसंबर को मेगा आपार दिवस मनाते हुए यू डायस पोर्टल पर अपलोड बच्चों का अपार आईडी जेनरेट कराते हुए इससे संबंधित फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, परंतु सूर्यगढ़ा प्रखंड को छोड़कर किसी भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने इस महत्वपूर्ण कार्य में रूचि नहीं ली. ऐसे में इनके तीन दिनों के वेतन की कटौती की अनुशंसा की जाती है. इसके साथ ही कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने तक सभी के वेतन स्थगित करने की अनुशंसा की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें