व्यक्तियों की सेवा करने की भावना से रेडक्रॉस का हुआ जन्म: डॉ रामानुज
व्यक्तियों की सेवा करने की भावना से रेडक्रॉस का हुआ जन्म: डॉ रामानुज
लखीसराय. आठ मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस बुधवार को रेडक्रॉस सोसाइटी लखीसराय के तत्वावधान में अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा चार्टर चेयरमैन डॉ रामानुज प्रसाद सिंह की देखरेख में धूमधाम से मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनरल फिजिशियन, डॉ मेजर चंद्रमोहन सिंह, हड्डी रोग चिकित्सक डॉ पंकज कुमार, वयोवृद्ध रेडक्रास पेट्रॉन सदस्य शांति सिंह, डॉ रामानुज प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह आदि ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर डॉ रामानुज प्रसाद सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए रेडक्रॉस की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सर हेनरी डुनेंट जो एक व्यापारी थे. उनके सहयोग से युद्ध के दौरान घायल व्यक्तियों की सेवा करने की भावना के कारण रेडक्रॉस का जन्म हुआ. जिस कारण उन्हें दो-दो बार नोबेल पुरस्कार भी दिया गया. आज रेडक्रॉस सोसाइटी ने पूरे विश्व में मानवता की सेवा एवं मानवता की रक्षा करने का संकल्प लिया है. सीनियर सिटीजन सह आदर्श लक्ष्मीपुर निवासी नवल किशोर सिंह, कल्याणपुर निवासी नरेश सिंह, यमुना सिंह एवं सेवानिवृत्त भारतीय सांख्यिकी अधिकारी अरुण कुमार सिंह, ग्रामीण बुजुर्ग नागरिक नंदकिशोर सिंह सहित सचिव प्रो मनोरंजन कुमार सचिव, पेट्रॉन सदस्य एवं प्रबंध समिति सदस्य पुष्पा सिंह, अविनाश कुमार, वित्त सचिव परमानंद सिंह, सेवानिवृत्त कालेज शिक्षक राम नरेश सिंह (रेहुआ), प्रबंध समिति सदस्य अजीत कुमार, भोलेंटियर नीलू, राजनंदन भवन सह रेडक्रॉस हाल के कार्यालय सचिव संजय बाबा आदि के श्रम और सहयोग से रेडक्रॉस दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. जिसमें बच्चों की भरपूर उपस्थिति ने समारोह में चार चांद लगा दिया. इस दौरान सभी के बीच जीवन रक्षक घोल तथा बच्चों के बीच लेमन चूस वितरण किया गया. कार्यक्रम का समापन सोसाइटी के वाइस चेयरमैन अरविंद कुमार भारती के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस प्रकार दामोदरपुर में प्रो राजनंदन सिंह की स्मृति में रेड क्रॉस भवन बनाया गया और सुसज्जित किया गया. आज पूरे विश्व में शांति स्थापना और मानवता की सेवा के लिए रेडक्रॉस को याद किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है