रेलवे लाइन पर बनाया रील, आरपीएफ ने की दंडात्मक कार्रवाई
रेलवे लाइन पर नृत्य करते हुए रील बनाये जाने को लेकर आरपीएफ किऊल पोस्ट द्वारा चिन्हित करने के बाद युवक पर दंडात्मक कार्रवाई की गयी है.
लखीसराय. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत किऊल-गया रेलखंड के नवादा स्टेशन वाहन क्रॉसिंग के समीप बीच रेलवे लाइन पर नृत्य करते हुए रील बनाये जाने को लेकर आरपीएफ किऊल पोस्ट द्वारा चिन्हित करने के बाद युवक पर दंडात्मक कार्रवाई की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो दिखाई दी, जो नवादा रेल लाइन पर बनाया गया था. जांच करके रिल में युवक को नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही ग्राम वासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र शंकर कुमार के रूप मे चिन्हित किया गया. जो पकड़े जाने पर पूछ ताछ में स्वीकार किया कि वीडियो उसके द्वारा नवादा रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्तो के साथ मिलकर बनाया गया है तथा अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया था. अपनी गलती स्वीकार करने पर उसे रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट नवादा पर लाया गया जहां रेल क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करके रेल ट्रैक पर वीडियो बनाने तथा अन्य लड़कों को भड़काने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ किऊल में लाकर मुकदमा पंजीकृत कर फिलहाल जमानत की मांग किए जाने पर इन्हें जमानत पर मुक्त कर दिया गया है. न्यायालय रेलवे किऊल में उपस्थित होना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है