22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना इलाज मरीज को रेफर करने के मामले में सीएस ने लिया संज्ञान

18 अप्रैल को सड़क दुर्घटना के शिकार इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक को बिना इलाज के रेफर करने का मामला

लखीसराय. 18 अप्रैल को सड़क दुर्घटना के शिकार हलसी प्रखंड के शिवसोना गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक को बिना इलाज के रेफर करने के मामले में सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने संज्ञान लिया है. सदर अस्पताल प्रबंधन को पत्र भेज संबंधित दिन लापरवाही करनेवाले ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करते हुए सीएस ने जांच-पड़ताल कर मंतव्य मांगा है. ज्ञात हो 18 अप्रैल को शृंगीऋषि से लौटने के दौरान भंडार गांव के निकट दुर्घटना के शिकार प्राध्यापक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ अभय कुमार ने गंभीर रूप से घायल का बिना प्राथमिक उपचार के ही पीएमसीएच रेफर कर दिया था. इस दौरान घायल को लगभग 40 मिनट तक इलाज व एंबुलेंस के अभाव में सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर स्ट्रेचर पर तड़पते देखा गया था. मामले की जानकारी के बाद डीएस डॉ राकेश कुमार ने 102 एंबुलेंस से संपर्क कर पटना जाने के क्रम में पीड़ित को बड़हिया रेफरल अस्पताल में रोक कर प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया था. सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में संबंधित समाचार प्रकाशित होने पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में कार्रवाई के लिए अस्पताल प्रबंधन से जांच-पड़ताल करने के साथ उनका मंतव्य मांगा है. जानकारी के अनुसार मामले में जिला जनसंपर्क विभाग ने भी संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को मामले में जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें