लखीसराय. राज्य के साथ जिले के हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर शिशु के लिए नियमित टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है, जिसका उद्घाटन सूबे के सवास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 15 सितंबर को किया था, इसके साथ ही इसकी शुरुआत पूरे राज्य के सभी जिले के हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर कर दिया गया है. इस अभियान का सीधा लाभ समुदाय के उन लोगों को मिलेगा जो किसी वजह से समय पर सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंच पाते थे. उन लोगों को अपने ही क्षेत्र के केंद्र पर अपने शिशु के लिए टीकाकरण की सुविधा मिलेगी.
जिले में कुल 92 है हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र
सिविल-सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि लखीसराय जिला में कुल 92 हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र हैं. जिसमें 12 केंद्रों पर शिशु के लिए नियमित टीकाकारण की सुविधा शुरू हो चुकी है, जिन केंद्रों पर अभी शुरू नहीं हुई है, उन केंद्रों पर भी जल्द ही शुरुआत की जायेगी, इसके लिए सभी सीएचओ को निर्देश दिया जा चुका है. बच्चों के मृत्यु की एक बड़ी वजह समय पर टिकाकारण नहीं होना है, इस कारण ये अभियान हद तक बच्चों के मृत्यु दर पर रोक लगायेगी.
मजबूत रोग-प्रतिरोधक क्षमता संक्रामक बीमारी से भी रखता है दूर
जिले के डीपीसी सुनील कुमार ने बताया कि बच्चों को टीकाकरण से सिर्फ मजबूत रोग-प्रतिरोधक क्षमता ही मजबूत नहीं होती है, बल्कि उसे संक्रामक बीमारियों से भी दूर रखता है. इसलिए, बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को लेकर शुरुआती दौर से ही सजग रहना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है