15 अगस्त को लेकर सलामी परेड का पूर्वाभ्यास शुरू

अवस्थित गांधी मैदान में 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड सलामी का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 6:52 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय के समीप अवस्थित गांधी मैदान में 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड सलामी का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. जिसमें सशस्त्र पुलिस बल ,बीएमपी, महिला पुलिस, स्काउट एवं गाइड की टीम भाग ले रही है. दो घंटे के इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान खासकर कदमताल एवं सावधान विश्राम के दौरान तालमेल बनाये रखने, समय के साथ चलने को लेकर टिप्स दिया जा रहा है. जबकि 12 एवं 13 अगस्त को रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा संगीत शिक्षकों की देखरेख में राष्ट्रगान एवं वाद्य यंत्र पर प्रस्तुति दी जायेगी. सलामी परेड का पूर्वाभ्यास फुल ड्रेस में 13 अगस्त को अंतिम रूप से किया जायेगा. इधर, सरकारी विद्यालयों में भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. खासकर प्रार्थना के दौरान झंडे को सलामी देने एवं राष्ट्रगान की प्रस्तुति का अभ्यास कराया जा रहा है. पुरानी बाजार महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य गीता पासवान ने इस संबंध में बताया कि शैक्षणिक समय के उपरांत भी कुछ छात्राओं को अतिरिक्त समय देकर इसका अभ्यास कराया जा रहा है. इसके अलावा सभी विद्यालयों में इन दिनों प्रार्थना के दौरान 15 अगस्त की तैयारी को लेकर शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version