Loading election data...

15 अगस्त को लेकर सलामी परेड का पूर्वाभ्यास आज से

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम रजनीकांत के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक कर दिशा-निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 6:58 PM

सशस्त्र पुलिस बल, बीएमपी, महिला पुलिस, स्काउट एवं गावड की रहेगी सहभागिता

डीएम ने पदाधिकारी संग बैठक कर दिया निर्देश,

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम रजनीकांत के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक कर दिशा-निर्देश दिया गया. मुख्य रूप से महादलित टोला में झंडा फहराये जाने को लेकर बीडीओ समेत अन्य को निर्देशित करने पर बल दिया गया. जबकि प्रभारी मंत्री द्वारा झंडा फहराये जाने को लेकर भी चर्चा हुई. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सलामी परेड का पूर्वाभ्यास शुक्रवार से प्रारंभ हो जायेगा. जिसमें सशस्त्र पुलिस बल ,बीएमपी, महिला पुलिस,स्काउट एवं गाइड की सहभागिता रहेगी. जबकि 12 एवं 13 अगस्त को रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा संगीत शिक्षकों के देखरेख में राष्ट्रगान एवं वाद्य यंत्रों की भी रिहर्सल करेंगे. जिसका डीएभी पब्लिक स्कूल एवं बालिका विद्यापीठ के प्राचार्य को दायित्व दिया गया है. जबकि सलामी परेड का रिहर्सल फुल ड्रेस में होगा. 13 अगस्त को अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित किया जायेगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई, चूना करने एवं जल निकासी को लेकर निर्देशित किया गया है जबकि भवन प्रमंडल को चबूतरा निर्माण के साथ-साथ रंगाई पुताई का भार दिया गया है. सिविल सर्जन को रिहर्सल से लेकर 15 अगस्त तक कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त दवा चिकित्सक के साथ एंबुलेंस व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. पूर्व के वर्षों की तरह शहीद द्वार में झंडोतोलन को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दायित्व दिया गया है. जिला प्रशासन एवं पत्रकार एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन रखा गया है. अग्रणी बैंक को जर्सी उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर 12 अगस्त को खेल भवन में प्रतिभागियों का अंतिम चयन किया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह गांधी मैदान में सूवे के परिवहन सह लखीसराय जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल द्वारा झंडा फहराया जायेगा. समारोह की तैयारी को लेकर डीएम रजनीकांत द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारी को पूर्व में भी निर्देशित किया जा चुका है. गांधी मैदान में सुबह 9:05 पर झंडा फहराने का समय निर्धारित किया गया है. इसी तरह जिला समाहरणालय के विभिन्न कार्यालय मे झंडा फहराने के दौरान राष्ट्रगीत की प्रस्तुति को लेकर संगीत शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय प्रधान को ससमय व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है. समीक्षात्मक बैठक के दौरान एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार प्रधान लिपिक श्याम कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version