लखीसराय. समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया. एसपी अजय कुमार के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के मौके पर भाग लेने के लिए पुलिस पदाधिकारी की पूर्व में ही सूची तैयार कर ली गयी थी. जिसे रविवार को पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. पूर्वाभ्यास में पुलिस लाइन के अधिकांश अधिकारी भाग लिया है. पूर्वाभ्यास में परेड की प्रक्रिया को दोहरायी जाती है. इसके साथ प्रभारी मंत्री को सलामी के साथ झंडे की सलामी को लेकर पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है