अवैध भंडारण कर रखे मवेशी के अवशेष बरामद
टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित वार्ड संख्या 11 छोटी दरगाह मोहल्ले स्थित दो घरों से पुलिस ने भारी मात्रा में मवेशी का चमड़ा एवं हड्डी बरामद किया है.
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित वार्ड संख्या 11 छोटी दरगाह मोहल्ले स्थित दो घरों से पुलिस ने भारी मात्रा में मवेशी का चमड़ा एवं हड्डी बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटी दरगाह मोहल्ला स्थित एक घर में भारी मात्रा में मवेशी का चमड़ा एवं हड्डी तस्करी के लिए रखा गया है. टाउन थाना की पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को देते हुए सनहा दर्ज किया. इसके बाद टाउन थाना समेत अन्य थाना की पुलिस द्वारा छोटी दरगाह मोहल्ला निवासी मंसूर कुरैशी के पुत्र पिंकू कुरैशी एवं इसके भाई सद्दाम उर्फ शाहिद के घर में छापेमारी की गयी. जहां से ट्रैक्टर के तीन ट्रॉली में कुल 1169 मवेशी का चमड़ा बरामद किया गया. पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो फिरोज कुरैशी एवं सरफराज कुरैशी के घर से एक ट्रेलर पशुओं की सूखी हड्डी बरामद की गयी. इस दौरान छह पशुओं को भी छुड़वाया गया. पुलिस द्वारा मंगलवार की रात्रि नौ बजे से ही छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान ही पुलिस द्वारा लगभग 22 लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया था, जिससे पूछताछ के बाद 12 लोगों के खिलाफ टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य को छोड़ दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही रातभर मौजूद रहा सुरक्षा बल
छोटी दरगाह मोहल्ला में पशुओं की तस्करी किये जाने की सूचना मिलने के बाद से ही मंगलवार की रात से बुधवार की पूर्वाहन तक सरक्षा बलों की तैनाती रही. वहीं रात्रि में जहां इस दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र, एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार ने पहुंचकर जायजा लिया. पुन: बुधवार की सुबह डीएम, एसडीपीओ, एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाकर चमड़ा एवं हड्डी का नमूना दिया गया. वहीं छोटी दरगाह मोहल्ला में भारी संख्या में बिहार पुलिस एवं एसएसबी के जवान के साथ दो मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये.
पशु तस्करी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे आरएसएस के लोग, किया हंगामा
छोटी दरगाह मोहल्ला में पशुओं की तस्करी किये जाने की सूचना मिलने के बाद आरएसएस के लोग वहां आ पहुंचे व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद डीएम, एसडीओ व एसडीपीओ द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों के द्वारा अवैध रूप से पशुओं का चमड़ा एवं हड्डियों की तस्करी करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है. 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं टाउन थानाध्यक्ष अमित के कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें वार्ड पार्षद अजीत कुमार गुप्ता एवं दीपक कुमार को स्वतंत्र गवाह बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है