8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाम से निबटने के लिए हटायें स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण: डीएम

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार की दोपहर को आयोजित की गयी.

डीएम ने सीओ व थानाध्यक्ष को अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार की दोपहर को आयोजित की गयी. जिसमें शहर में जाम की समस्या, सड़क दुर्घटना, हेलमेट, सीट बेल्ट एवं प्रदूषण की जांच, ब्लैक स्पॉट और उसके परिमार्जन की स्थिति, अच्छे मददगार लोगों को सम्मानित करना, हिट एंड रन केस पर चर्चा की गयी. बैठक में डीएम ने जाम की समस्या से निबटने के लिए सभी स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाने का आदेश सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष को दिया. वहीं डीटीओ को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना का प्रतिवेदन प्रतिदिन समर्पित करें. बैठक में डीटीओ मुकुल पंकज मणि ने बताया कि लखीसराय जिला में अच्छे कदम उठाये गये हैं. विगत दिनों में उनके द्वारा हेलमेट लगाकर चलने वालों को सम्मान प्रकट किया गया है. उन्होंने अभी बताया कि अच्छे मददगार लोगों को पहचान करने के लिए सिविल सर्जन एवं सभी थानाध्यक्ष को पत्र लिखा गया है. वहीं एसपी अजय कुमार ने बताया कि अच्छे मददगार लोगों को पहचान कर उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जा सकता है. बैठक में एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, राष्ट्रीय राजमार्ग के पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, सभी थानाध्यक्ष, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel