16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड सह अंचल जाने वाली सड़क का मरम्मत कार्य शुरू

प्रखंड में प्रभात खबर की खबर का असर हुआ है, सड़क की समस्या को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद अब उसकी मरम्मति का कार्य शुरु कर दिया गया है.

हलसी. प्रखंड में प्रभात खबर की खबर का असर हुआ है, सड़क की समस्या को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद अब उसकी मरम्मति का कार्य शुरु कर दिया गया है. बता दें कि लखीसराय-सिकंदरा मुख्य पथ से प्रखंड सह अंचल जाने वाले रास्ते की हालत बिल्कुल ही दयनीय हो गयी थी. जिसमें विशेषकर बरसात के दिनों में जर्जर सड़क में बने गड्ढों में कीचड़ व जलजमाव की वजह से पैदल चलना दुश्वार हो गया था. वहीं दोपहिया वाहन से जाने पर भी हादसे का शिकार होने का भय समाहित होते रहता था. जिसे संज्ञान में लेकर प्रभात खबर ने अपने 28 अगस्त के अंक में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल उक्त पथ के गड्ढों में ईंट के टुकड़े को बिछा कर उसे समतल कर कम से कम पैदल चलने लायक बनाने का काम शुरू किया. फिलहाल इन गड्ढों में ईंट के टुकड़ों से भराई की जा रही है. जिससे आम जनों को आने-जाने में असुविधा महसूस न हो, ताकि हादसों को रोका जा सके. इससे लोगों में खुशी है. बता दें कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी थी. जिसकी मरम्मत वर्षों से नहीं हुई थी. जिससे आने-जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. प्रखंड कार्यालय जाने वाले इस मार्ग से पंचायतों के हजारों लोग रोज सफर करते हैं. एसएफसी गोदाम, अवर निबंधन कार्यालय आने वाले लोगों को आने जाने में कठिनाई होती थी. रोजाना सैकड़ों बड़ी-छोटी वाहन, ट्रक, ऑटो, दोपहिया वाहन एवं अन्य वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. वर्षों से यह महत्वपूर्ण सड़क जर्जर एवं गड्ढा स्थिति में पड़ा था. जिससे वाहन चालक बराबर दुर्घटना के शिकार हो रहे थे. जबकि इस मार्ग से प्रखंड कर्मी एवं ब्लॉक मोहल्ले के लोगों को आना जाना इसी मार्ग से होता है. यही नहीं प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न मार्गों में जाने आने के लिए छोटे-बड़े पदाधिकारी इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं. सड़क की हालत इतनी ज्यादा दयनीय हो चुकी है कि इसपर पैदल चलना तो दूर की बात वाहन लेकर चलना भी मुसीबत से कम नहीं है. कहीं-कहीं तो इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके थे. जिससे राहगीर अपने जान को जोखिम में डालकर गुजरते थे. सड़क का खस्ताहाल रोजाना हादसों को न्योता दे रहा था. इस मार्ग की कभी भी मरम्मती नहीं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें