Loading election data...

दांव पर मुखिया व अघोषित प्रबंधक की प्रतिष्ठा

प्रथम चरण में लखीसराय जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए 29 मतदान केंद्र निर्धारित किये गये है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:10 PM

चानन/लखीसराय. प्रथम चरण में लखीसराय जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए 29 मतदान केंद्र निर्धारित किये गये है. जबकि सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के भी नौ पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर 24 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्व के चुनाव की तरह ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट फोर्स और मोबाइल टीम का गठन किया गया है. चानन के सभी नौ पैक्स चुनाव क्षेत्र को उग्रवाद प्रभावित घोषित किया गया है. जबकि सूर्यगढ़ा के छह पैक्स को उग्रवाद प्रभावित घोषित किया गया है. यहां सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा. जिसमे घोसैठ, लोशघानी, मदनपुर, श्रीकिशुन, बुधौलीबनकर और अमरपुर शामिल है. इसके अलावा सूर्यगढ़ा के तीन पंचायत बंशीपुर, महेशपुर, जकड़पुरा संवेदनशील है. यहां सात बजे से साढ़े चार बजे तक मतदान होगा. डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से निकला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आदेश पत्र के अनुसार सूर्यगढ़ा में वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार और शशि कुमार इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवं एसआई अजय कुमार के साथ मोर्चा संभालेंगे, तो चानन के लिए अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशांक कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद को पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार एवं राजेश कुमार के साथ जोनल दंडाधिकारी का दायित्व दिया गया है. जबकि सूर्यगढ़ा में छह सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनिधि की गयी है. जबकि चानन में पांच सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. सूर्यगढ़ा के नौ पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए 40 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य में 137 प्रत्याशी है. सूर्यगढ़ा के कुल 24 मतदान केंद्र पर 96 मतदान कर्मी लगाया गया है. चानन प्रखंड क्षेत्र के नौ पैक्स मे चुनाव को लेकर राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय मननपुर परिसर में मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए डीएम ने संभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखने का दिशा निर्देश जारी किया है.

पहले चरण के पैक्स चुनाव को लेकर किया गया फ्लैग मार्च

चानन. प्रखंड में मंगलवार को पहले चरण पैक्स चुनाव के तहत चुनाव होना है. जिसे लेकर नक्सल थाना बन्नू बगीचा के थानाध्यक्ष आशीष कुमार एवं अन्य पुलिस बल के साथ भय मुक्त चुनाव को लेकर जंगली एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मतदाता भयमुक्त हो कर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने ने कहा कि दाढ़ीसिर, बन्नू बगीचा, सिंघौल, तेतरिया सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version