लखीसराय. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत झाझा-मोकामा रेलखंड पर स्थित किऊल जंक्शन पहुंचकर सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने आगामी चार, पांच और छह दिसंबर को होने वाली मान्यता को लेकर चुनाव को धारदार बनाने का भरपूर प्रयास किया है. रविवार को बक्सर से सुबह डाउन सुपर एक्सप्रेस से पहुंचे यूनियन नेता श्री पांडेय का किऊल में स्थानीय नेताओं एवं समर्थकों द्वारा गर्मजोशी के साथ अगुवानी व गगनभेदी नारों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया. ईसीआर किऊल शाखा के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सचिव पी सुबंधु के नेतृत्व में स्वागत सत्कार के उपरांत रेलवे के सभी विभाग के कार्यालय में पहुंचकर स्थानीय रेल कर्मियों के साथ बैठकर चुनाव में सहयोग देने का अनुरोध किया गया. यहां तक की रेलवे लाइन पर कार्य कर रहे आसपास के रेल कर्मियों से भी मिलकर चुनाव की अहमियत को समझाया गया. इससे होने वाले रेल कर्मियों को फायदा के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी. जिसमें पूर्व में संगठन द्वारा उठाये जा रहे विभिन्न मांगों की भी चर्चा शामिल रही. यूनियन नेता श्री पांडेय ने बताया कि 2007 से ही रेलवे द्वारा ईस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन को मान्यता दी जा रही है. इसके मान्यता को लेकर 2013 में भी चुनाव हुआ. जिसमें भी यह संगठन अव्वल रहा. तीसरी बार भी किसी एक यूनियन को ही मान्यता मिलनी है. ऐसे में चुनाव की अहमियत काफी बढ़ जाती है. रेल कर्मचारियों की ड्यूटी को देखते हुए इसे तीन दिन तक चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने पुराने पेंशन प्रकार को फिर से लागू करने के साथ-साथ अन्य स्थानीय मुद्दे को भी संगठन द्वारा जोरदार तरीके से उठाये जाने का आश्वासन दिया. इस दौरान स्थानीय समर्थकों में धर्मेंद्र कुमार, संजीत कुमार, अरुण कुमार सिंह, गजाधर रजक, रामबाबू पासवान, अजय सिंह, विपिन कुमार आदि यूनियन का झंडा उठाये साथ चल रहे थे. इसके पूर्व भी लगभग एक माह से यूनियन के स्थानीय नेताओं द्वारा भी जनसंपर्क अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है