Loading election data...

अखंड भारत को अक्षुण्ण बनाये रखने का लिया गया संकल्प

सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बंजरग दल के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 9:21 PM

लखीसराय. सदर प्रखंड क्षेत्र के किऊल खगौर पंचायत में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बंजरग दल के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विहिप के जिला मंत्री बंटी कुमार की अध्यक्षता एवं बंजरग दल के पंचायत संयोजक सोनू कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत को पुनः अखंड भारत राष्ट्र बनाने हेतु तन मन धन से संकल्प लिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दक्षिण बिहार प्रांत के सह मंत्री संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विहिप इस वर्ष 60 साल पूरे करने जा रही है. जिसको लेकर सभी प्रखंड केंद्र पर भव्य हिंदू सभा का कार्यक्रम तय किया जा रहा है. भारत संकल्प दिवस की चर्चा करते हुए कहा कि भारत का क्षेत्रफल 1857 से पहले 88 लाख वर्ग किलोमीटर था, जो सन 1947 के बाद अभी मात्र 33 लाख वर्ग किलोमीटर बचा है. हमारे 50 लाख वर्ग किलोमीटर का भू-भाग हमसे छीन कर आठ टुकड़े में कर दिये गये. 1876 में अफगानिस्तान जो आर्यन देश के नाम से जाना जाता था. 1904 में नेपाल, 1906 में भूटान, 1914 में तिब्बत, 1937 में म्यांमार, 1947 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत से अलग अंग्रेजों के द्वारा कर दी गयी. धार्मिक स्थल,म हापुरुषों के जन्मस्थली हमसे छीन लिए गये. ढाका में ढाकेश्वरी माता मंदिर, पाकिस्तान में हिंगलाज माता का मंदिर, ननकाना साहिब में गुरु नानक देव जी का जन्मस्थली जो हिंदू आस्था के महत्वपूर्ण केंद्र थे. हमसे अलग कर दिया गया. भारत से अलग होने पर हिंदुओं पर अत्याचार उनका धर्मपरिवर्तन, उनके साथ उत्पीड़न आदि के माध्यम से उन्हें अपनो घरों से भागने पर मजबूर किया गया. जिसका ताजा उदाहरण बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर हिंसक हमले, मंदिर क्षतिग्रस्त करने का मामला है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पुनः ऐसे अलग हुए प्रांतों को एक करने हेतु प्रत्येक साल अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर हजारों युवा एकीकृत भारत का संकल्प लेते है. जिस प्रकार वियतनाम, जर्मनी एक हो गये और ओर हजारों सालों के बाद यहूदी अपने देश इजरायल को प्राप्त किया. उसी प्रकार भारत के युवा भारत को पुनः अखंड भारत राष्ट्र बनाने के लिए तन-मन-धन से संकल्प लेते है. इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता में जिला विधि प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक उपेंद्र, विकास तिवारी, मोहित कुमार, घनश्याम कुमार, कृष्ण कुमार, बबलू साव, पीयूष कुमार, नवल पासवान, भीम कुमार, शोभी ताती, अशोक साव, नवल कुमार, वीरू कुमार, सुरेश यादव, बबन मंडल आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version