11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सितंबर से भाजपा चलायेगी सदस्यता अभियान, हर बूथ पर दो सौ सदस्य बनाने का संकल्प

हर बूथ पर दो सौ सदस्य बनाने का संकल्प

फोटो संख्या 08- बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता.

प्रतिनिधि,लखीसराय

शहर के नया बाजार धर्मशाला के प्रांगण में भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता पार्टी कार्यकर्ताओं की गयी. जिसमें सदस्यता अभियान चलाने पर बल दिया गया. बैठक में 2 सितंबर से प्रारंभ होने वाली भाजपा की सदस्यता अभियान के संबंध में कहा गया कि 25 सितंबर तक घर-घर घूमकर प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी जायेगी. वहीं प्रत्येक बूथ पर दो सौ सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर पार्टी के जिला महामंत्री अमरजीत प्रजापति, महामंत्री सनोज कुमार, जिला उपाध्यक्ष गौतम मंडल, नगर महामंत्री रूपेश कुमार, शक्ति केंद्र प्रमुख अभिषेक कुमार, भाजयुमो के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, जिला सह संयोजक भाजपा कला सांस्कृतिक मंच रघुवीर राज, पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत राम, श्रवण वर्मा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

——————————————————————————————–

भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई संपन्न

फोटो संख्या 09- उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता.

प्रतिनिधि,रामगढ़ चौक

प्रखंड अंतर्गत भाजपा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को सदस्यता अभियान के शुभारंभ को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि मुंगेर लोकसभा प्रभारी संजय सिंह, जिला महामंत्री सनोज शाह, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा आशा पासवान उपस्थित थीं. वहीं बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष कपिल देव कुशवाहा, सुधीर सिंह, विजय यादव, विनोद सिंह, पंकज ज्ञानी, महामंत्री शत्रुघ्न सिंह, प्रखंड संयोजक दिलीप साव, संजीत साव, मंटू साव आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर प्रखंड के आठ शक्ति केंद्रों पर पांच-पांच प्रखंड स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की दल बनायी जायेगी. उनके द्वारा घर-घर परिभ्रमण कर मोबाइल के माध्यम से सदस्य बनायेंगे एवं मोबाइल पर ही सदस्यता कार्ड भी प्राप्त हो जायेगा. जिनके पास मोबाइल उपलब्ध नहीं है. उनके लिए सदस्यता पर्ची भी रखी जायेगी और पर्ची के माध्यम से सदस्यता ग्रहण कराया जायेगा. एक सदस्य सौ सदस्यों को जब पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायेंगे तब उनको सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा. सक्रिय सदस्य होने के उपरांत वह पार्टी के प्रखंड स्तरीय किसी भी पद पर कार्य कर सकते हैं. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में खासकर युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है और यहां के स्थानीय विधायक सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी पूरी तरह से संस्था अभियान की निगरानी कर रहे हैं.

————————————————-

प्रत्येक बूथ पर काम से कम 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य

फोटो संख्या 10- बैठक के दौरान भाजपाई.

सूर्यगढ़ा. आगामी दो सितंबर से शुरू होने वाले भाजपा सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर गुरुवार को सूर्यगढ़ा के साकेत धाम ठाकुरबाड़ी परिसर में भाजपा की सूर्यगढ़ा ग्रामीण मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता भाजपा के सूर्यगढ़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने किया. बैठक में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जिला सदस्यता प्रभारी अमित सागर के अलावा मुखिया सह जिला प्रभारी लखीसराय शैलेंद्र प्रसाद, भाजपा के पूर्व सूर्यगढ़ा मंडल अध्यक्ष संजीत कुमार भारद्वाज उर्फ फुच्ची बाबू, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, विस्तारक सत्यम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में आगामी 02 सितंबर से शुरू हो रहे भाजपा सदस्यता अभियान के सफल संचालन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में जिला सदस्यता अभियान प्रभारी अमित सागर ने कहा कि सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर बूथस्तर पर कम से कम दो सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया. बैठक में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को कार्य की जिम्मेदारी दी गयी. मौके पर रंजीत कुमार मंडल, गणेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, दयानंद सिंह, रामबच्चन सिंह, अवधेश कुमार सिंह, भरत लाल सिंह, सौरभ कुमार, अंजू कुमार, रामानंद बिंद, मंडल महामंत्री सौरभ कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह उर्फ शंभू जी, राकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें