श्रावणी को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को समझाया गया दायित्व

अशोक धाम के सभागार में सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर उनके दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:10 PM

लखीसराय. अशोक धाम के श्रावणी मेला को लेकर अशोक धाम के सभागार में सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर उनके दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ रूप से मेला को समापन करने के लिए सभी दंडाधिकारी को अपने-अपने जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ उपस्थित होकर समय से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. मेला को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए अशोक धाम के परिसर एवं परिसर के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मेला के दौरान सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. इससे कभी-कभी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसके लिए सभी वाहनों को बालगुदार एवं बाइपास के बीएड कॉलेज के समीप वाहन खड़ा करने का उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिया गया है. वहीं अधिकारियों से बातचीत करते हुए डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से सभी को बताया है कि संवेदनशील जगहों पर कड़ी नजर रखें. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराकर ही जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने दें. बैरिकेडिंग से बाहर व्यक्तियों को कतारबद्ध में होने का सलाह दें. वहीं बैठक में कहा गया कि सभी दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है. समय पर उपस्थित होकर दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी में तैनात रहे. श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या को लेकर उन्हें मदद पहुंचाने की कोशिश करें. वृद्ध एवं बच्चे श्रद्धालुओं के उनके परिवार के साथ ही रहने की बात उनके परिजन को बताया जाय. बैठक में कहा गया कि सोमवार को अशोक धाम में अधिक भीड़ होने के कारण अधिक उम्र के वृद्ध व्यक्ति एवं छोटे बच्चे वह मेला में जाने से रोक लें. बैठक में सभी दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी को उनके दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, डीपीआरओ सुनील कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, यातायात पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी से सभी सदर अंचल के सीओ, बीडीओ थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version