सूर्यगढ़ा. शिक्षांचल सूर्यगढ़ा अंतर्गत मध्य विद्यालय माणिकपुर में विद्यालय परिवार द्वारा शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 20 वर्षों की लगातार सेवा और अपने सेवाकाल की कुल 37 वर्षों की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका कंचन माला भारती को विद्यालय परिवार द्वारा समारोह पूर्वक द्वारा विदाई दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीइओ कुमारी परिणीता कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुई. बीइओ के अलावे डीडीओ मनोज कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश पासवान आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण प्रसाद सुधांशु और मंच का संचालन शिक्षक नेता संदेश पटेल ने किया. मौके पर सेवानिवृत हो चुकी शिक्षिका कंचन वाला भारती के प्रति विद्यालय के शिक्षक बाबूधन कुमार यादव ने सम्मान पत्र पढ़कर सम्मान पट्टिका भेंट किया. आगत अतिथियों के सम्मान में प्लस टू उच्च विद्यालय मानिकपुर के संगीत शिक्षक अरविंद कुमार पासवान के सानिध्य में विद्यालय की छात्राओं और उनके पुत्र-पुत्री ने ही स्वागत गीत प्रस्तुत कर अभिवादन किया. संगीत शिक्षक बबलू गाइड, सेवानिवृत्त शिक्षक गणपति पासवान ने गीत -संगीत की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया तथा आवाज से कार्यक्रम को रोचक बनाया. आगत अतिथियों को भी अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने श्रीमती भारती के कार्यकाल की सराहना की. इस अवसर पर मध्य विद्यालय मौलानगर के प्रधानाध्यापक जटाशंकर शर्मा, अमित कुमार , उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसूलपुर के प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार सिंह, रामविलास महतो, रामदेव पासवान, अजय कुमार, कपिलदेव महतो, वरुण कुमार, शंभू नारायण, संजय कुमार, शिक्षक नेता वरुण कुमार, मनीष कमल, सुजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, सुभाष चंद्र भारती, मधु मंजरी, उषा कुमारी, इंदु कुमारी, राजलक्ष्मी, शिक्षिका सुषमा कुमारी यादव, खुशबू कुमारी, कुमारी नीलम सिन्हा, उर्मिला कुमारी, श्याम किशोर गुप्ता, अनुराग राज, संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है