सेवानिवृत्त शिक्षक को सम्मान के साथ दी गयी विदाई

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर बाजार चानन के प्रांगण में शुक्रवार को सेवानिवृत्त शिक्षक का विदाई सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:25 PM

चानन. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर बाजार चानन के प्रांगण में शुक्रवार को सेवानिवृत्त शिक्षक का विदाई सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथ प्रसाद ने की. समारोह को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने प्लस टू उच्च विद्यालय भंडार के सेवानिवृत शिक्षक रामाधार सिंह के कुशल व्यवहार और शिक्षा के प्रति प्रेम का विस्तार से चर्चा कर छात्र हित में उन्हें एक कुशल एवं योग्य शिक्षक बताया. उन्होंने कहा कि विद्यालय के साथ-साथ आसपास के शिक्षण संस्थान के शिक्षकों से भी इनका गहरा लगाव बना हुआ रहता था. इसके अतिरिक्त कई अन्य शिक्षकों ने भी इनके कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए प्रशंसा की. इन लोगों ने कहा कि शिक्षक हित में उठाये जा रहे विभिन्न मामलों में इनका पूर्ण सहयोग होता था. विद्यालय संचालन के साथ-साथ विभागीय कार्य में भी इनका बराबर मार्गदर्शन मिलता था. मौके पर उपस्थित प्रमुख शिक्षकों में प्लस टू उच्च विद्यालय कुंदर के शिक्षक ताराभूषण वर्णवाल, उच्च विद्यालय मननपुर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अजय कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय भंडार के शिवेंद्र प्रसाद, विमल किशोर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, शिव ज्योति कुमार सिंह, अजय पटेल, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, वंदना कुमारी, अंजू कुमारी, कुमारी अंजू, अलका कुमारी, सोनी, गौतम आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version