लखीसराय. समाहरणालय स्थित डीडीसी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में मंत्रणा कक्ष में जल जीवन हरियाली को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. जिसमें कृषि विभाग, सिंचाई विभाग एवं भूमि संरक्षण समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गयी. बैठक में मुख्य रूप से आहार तालाब पेन पोखर चकदम आदि का समीक्षा की गयी. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि जिले में मानसून पहुंचने तक सभी आहार नहर को दुरुस्त कर लिया जाय. जिससे कि जल संरक्षण हो सके एवं किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिल सके. उन्होंने कहा कि धान की रोपनी में पानी की आवश्यकता अधिक होती है. इसके लिए जल संरक्षण किया जाना अति आवश्यक है. उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आहार नहर में पानी आने के बाद सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाय. जबकि कृषि विभाग के स्प्रिंकलर सिंचाई को लेकर भी समीक्षा की गयी. बैठक में योजनाओं को जिओ टैग के बाद पोर्टल पर एंट्री करने का निर्देश दिया है. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर विनोद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार एवं सिंचाई विभाग के अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है