लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में एडीएम सुधांशु शेखर, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. सहकारिता विभाग की बैठक में सभी पैक्स अध्यक्ष को सीएमआर (चावल) जमा करने का निर्देश दिया. वहीं सीएमआर जमा करने पर समीक्षा भी की गयी. जिसमें पाया गया कि धान की खरीदारी के बाद एसएससी को अभी तक 85 प्रतिशत ही सीएमआर जमा किया गया है. जिले के कुल 21 पैक्स अध्यक्ष के द्वारा सीएमआर सौ प्रतिशत जमा किया गया. अभी भी 48 पैक्स अध्यक्ष को सीएमआर जमा कराना है. बैठक में कहा गया कि आगामी 31 जुलाई तक सभी पैक्स अध्यक्ष अपना अपना सीएमआर एसएससी को जमा कर दें. बैठक में कहा गया कि सीएमआर जमा नहीं होने पर इसकी जांच सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी करेंगे एवं सीएमआर जमा नहीं होने के कारण को जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे.
राजस्व की हुई समीक्षात्मक बैठक
सहकारिता के बाद राजस्व को लेकर भी बैठक की गयी. बैठक में सभी अंचल कार्यालय से प्राप्त होने वाले राजस्व की समीक्षा की गयी. राजस्व ग्राम के अनुसार जिन आंचल में राजस्व कम पाया गया वहां के अंचलाधिकारी को अपने लक्ष्य के अनुसार राजस्व प्राप्ति करने का निर्देश दिया. बैठक में कहा गया कि राजस्व की प्राप्ति के लिए कर्मचारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से लगान रसीद के अलावा राजस्व के अन्य स्रोत को लेकर लोगों को जागरूक करें. बैठक में कहा गया कि प्रतिमाह राजस्व प्राप्ति का रिपोर्ट अपर समाहर्ता कार्यालय को उपलब्ध करायें. अधिक से अधिक के राजस्व प्राप्त करने के लिए सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश प्रदान करें. बैठक में एसएफसी के जिला प्रबंधक राजेश कुमार भारती, प्रधान सहायक संतोष कुमार सभी अंचलाधिकारी सभी राजस्व पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है