उद्योग विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक

उद्योग विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:27 PM

लखीसराय. शुक्रवार को उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार के कार्यालय कक्ष में उनकी अध्यक्षता में उद्योग विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के साथ साथ, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री एफएमई योजना के साथ साथ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना आदि को लेकर सफल कार्यान्वयन संबंधी निर्देश दिया गया. शनिवार को राज्य सरकार के निर्देश पर जिला उद्योग विभाग कार्यालय में इन योजनाओं के संचालन से संबंधित शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी. जिला मुख्यालय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ऋण योजना में बेहतर सहयोग देने ऋण योजना की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर प्रशंसा व्यक्त की गयी. स्वरोजगार से जुड़ी संस्थाओं को विशेष सहायता पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया. वहीं बैठक से अनुपस्थित तीन बैंक के प्रतिनिधियों के विरूद्ध वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version