खाद्यान्न उपभोक्ता के ई-केवाइसी को लेकर समीक्षा बैठक
डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा खाद्यान्न उपभोक्ताओं का ई केवाईसी को लेकर विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक कर कार्य में तेजी लाने को लेकर निर्देशित किया.
लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा खाद्यान्न उपभोक्ताओं का ई केवाईसी को लेकर विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक कर कार्य में तेजी लाने को लेकर निर्देशित किया. फिलहाल स्थिति यह है कि आठ लाख 20 हजार राशन कार्ड धारी में से दो लाख 55 हजार राशन कार्डधारी का ई-केवाइसी नहीं हो पाया है. जबकि इसके लिए लगातार जन वितरण प्रणाली के विक्रेता एवं विशेष कैंप के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है. जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के पास निशुल्क आधार सीडिंग का व्यवस्था किया गया है. राशन कार्ड उपभोक्ता के सभी सदस्य को आधार से लिंक करना अनिवार्य है, अन्यथा राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है. बैठक के दौरान एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम चंदन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रधान लिपिक सतीश प्रसाद सिन्हा के साथ-साथ कई प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है