लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित एनआइसी के सभागार में शुक्रवार को डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा नीलाम पत्र वादों के निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. समीक्षा के उपरांत उन्होंने अपने निर्देश में कहा कि अब सप्ताह में दो दिन सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी नीलाम पत्र वादों की सुनवाई निश्चित तौर पर करें. तीन सुनवाई के बाद नीलाम पत्र वादों को निष्पादित कर दें. नीलाम पत्रवाद में नोटिस निर्गत करने से पहले नीलाम पत्र पदाधिकारी देनदारों के अचल संपत्ति का विवरण अंचलाधिकारी से प्राप्त करेंगे, जिससे बाद में जरूरत पड़ने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा सके. सभी देनदारों का फोन नंबर एवं ई-मेल ऐड्रेस सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी नोटिस निर्गत करने से पहले प्राप्त कर लें. जिले में नीलाम पत्र वादों के नोडल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता को नामित किया जायेगा. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी शशांक शेखर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार आदि कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है