कृषि विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की हुई समीक्षा
प्रखंड कृषि कार्यालय में बीएओ अजीत कुमार ने कृषि सामान्य को एवं किसान सलाहकारों के साथ बैठक कर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की.
चानन. प्रखंड कृषि कार्यालय में बीएओ अजीत कुमार ने कृषि सामान्य को एवं किसान सलाहकारों के साथ बैठक कर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. बीएओ ने बताया कि किसानों को प्रत्यक्षण के तहत बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रत्येक पंचायत में 22 किसानों को मसूर का बीज, पांच किसानों को चना का बीज तथा नौ किसानों को सरसों का बीज प्रत्यक्षण के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा चानन प्रखंड के सात किसानों को प्रत्यक्षण के तहत तीसी का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों को एक हेक्टेयर खेती के लिए 32 किलो चना का बीज एवं बीजोपचार दवा, दो किलो सरसों का बीज, तथा चार किलो तीसी का बीज दिया जा रहा है. इसके अलावा 16 किलो मसूर का बीज दिया जा रहा है. बीएओ ने बताया की इनमें चना, सरसों एवं तीसी का बीज निशुल्क दिया जा रहा है. जबकि मसूर के लिए मात्र 52 रुपये लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुंदर पंचायत में जैविक खेती को लेकर किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में कृषि समन्वयक सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है