पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में लंबित कांडों के निष्पादन का दिया निर्देश लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित कवैया थाना में गुरुवार को एसडीपीओ शिवम कुमार ने लंबित कांडों को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ-साथ अन्य कनीय पुलिस अधिकारी के साथ एक बैठक की. बैठक के दौरान एसडीपीओ ने सभी लंबित कांडों की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित केस की जांच कर निष्पादन जल्द कर लें. उन्होंने लंबे समय से लंबित मामले की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर केस का निष्पादन निर्धारित समय पर कर ले लेने का निर्देश. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि लंबित केस के नामजद अभियुक्त को पकड़कर डायरी न्यायालय में समय से प्रस्तुत कर दें. वहीं दूसरी ओर टाउन थाना में थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने अपनी कनीय पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर लंबित मामलों पर चर्चा की एवं अधिकारियों से पूछताछ की. बैठक में लंबित कांडों का निष्पादन जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

