आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के 39 इंडिकेटर पर हुई प्रगति की समीक्षा
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई.
सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के लिए तय किये गये कुल 39 इंडिकेटर पर कार्य में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गयी तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी द्वारा प्रगति रिपोर्ट जमा की गयी. वहीं योजनाओं की समीक्षा में महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. मौके पर सीडीपीओ रीना कुमारी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी शहनेवाजुल हक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी परिणीता, जीविका के बीपीएम नवीन कुमार, आकांक्षी प्रखंड फेलो तमन्ना सोमल, पिरामिड फाउंडेशन के नितेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है