14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2024 की समीक्षा कार्यशाला में भाग लेंगे पीयूष झा

बिहार पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2024 की समीक्षा कार्यशाला में भाग लेंगे पीयूष झा

बड़हिया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार पटना द्वारा बिहार पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2024 से संबंधित विभिन्न विषयों के संवर्द्धित ड्राफ्ट की अंतिम समीक्षा करने के लिए 20 से 22 मई तक तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है. जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर बड़हिया के संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा शामिल होंगे. इसके लिए एससीईआरटी के निदेशक सज्जन राजसेकर के पत्रांक 1914 दिनांक 16-5-2024 के तहत राज्य भर से 50 शिक्षक साधन सेवियों का चयन किया गया है. जिसमें लखीसराय जिले से एकमात्र शिक्षक पीयूष कुमार झा को चयनित किया गया है. कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तर्ज पर बिहार की शिक्षा नीति की रूपरेखा तय करके उसे अंतिम स्वरूप दिया जायेगा. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी मध्य विद्यालय लाखोचक के संस्कृत शिक्षक के रूप में श्री झा का चयन एससीईआरटी द्वारा कक्षा छह से आठ संस्कृत विषय के लिए अतिरिक्त पाठ्य सामग्री के निर्माण के लिए किया गया था. इस कार्यशाला में पीयूष झा के चयनित किये जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना संजय कुमार, डीपीओ नीलम राज, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुनींद्र झा, शिक्षक नेता विपिन बिहारी भारती, सेवानिवृत्त आइएएस गोरखनाथ, प्रतिभा चयन एकता मंच के अध्यक्ष डॉ रामरूप दास, उपाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह, परीक्षा नियंत्रक श्रवण कुमार, बड़हिया नगरपरिषद सभापति डेजी कुमारी, पेंशनर समाज के प्रखंड सचिव डॉ रामानंद सिंह, उच्च विद्यालय बीरूपुर के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार भारती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर के प्रधानाध्यापक अजय कुमार, वार्ड पार्षद अविनाश कुमार ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें