पीएचसी में आशा को आरआइ का दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में नियमित टीकाकरण को लेकर सभी आशा को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 8:54 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन, प्रबंधक अरुण कुमार व बीसीएम माला कुमारी द्वारा नियमित टीकाकरण को लेकर सभी आशा को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में नियमित टीकाकरण को सुनियोजित ढंग से करने के लिए सर्वे करना एवं ड्यू लिस्ट तैयार कर बचे हुए सभी गर्भवती महिला एवं बच्चों को को नियमित टीकाकरण करने के साथ-साथ भव्या एम आशा पोर्टल एप पर ऑनलाइन सर्वे करने एवं नियमित टीका से वंचित गर्भवती महिला एवं बच्चों का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि अगर सभी आशा भव्या एप आशा पोर्टल एप द्वारा कार्य करेगी तो क्षेत्र में एक भी गर्भवती महिलाएं वह बच्चे नियमित टीके से वंचित नहीं रहेंगे, क्योंकि मोबाइल पर जो ऑनलाइन कार्य किया जायेगा, इसकी जानकारी सभी लोगों को रहेगी एवं आशा जब भी उसे पोर्टल ऐप को खोलकर देखेगी तो उसे तुरंत पता लग जाएगा कि कौन से गर्भवती महिला एवं बच्चों का नियमित टीकाकरण छूटा हुआ है, उसे टीकाकृत किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने बताया कि आशा को लगातार ऑनलाइन कार्य करने की प्रशिक्षण दी जा रही है, जिससे उनके कार्य में और अधिक निखार आयेगा, जिसका लाभ सीधा लाभार्थी को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version