राजद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का किया पुतला दहन
जिला राजद ने बुधवार को गढ़ी विशनपुर स्थित होटल बुद्धा में पार्टी के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक की.
लखीसराय. जिला राजद ने बुधवार को गढ़ी विशनपुर स्थित होटल बुद्धा में पार्टी के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक फुलेना सिंह, राजद उपाध्यक्ष प्रेम सागर समेत पार्टी के अन्य वक्ताओं ने कहा कि 17 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर का उपहास एवं उनके बोलने के टोन से उन्हें अपमानित किया गया है, जो कि घोर निंदनीय है. अमित शाह के इस बयान से देश के करोड़ों लोगों को आघात पहुंचा है. बाबा साहेब दलित महादलित ,पिछड़ा,आदिवासी के मसीहा बनकर संविधान की रचना की है. उनका अपमान असहनीय है. अमित शाह पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. राजद के द्वारा अमित शाह का दलित महादलित पिछड़ा आदिवासी के विरोधी ठहराते हुए उनका गढ़ी बिशनपुर चौक पर पुतला दहन किया गया. जिसमें राजद के महासचिव राजेश कुमार उर्फ भगवान यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, विनोद कुमार रावत, नुनुदेव यादव, श्रवण पटेल, प्रेम कुमार दास, प्रहलाद कुमार राम, मिथलेश कुमार, कृष्ण मुरारी यादव समेत अन्य नेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है