सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो रामपुर में सोमवार की शाम मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. मामले को लेकर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की प्रत्याशी कुमारी अनिता ने अपने ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 150/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें 11 लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें रामपुर गांव के रहने वाले हीरा सिंह, संतोष सिंह, पूर्व मुखिया रामानुज सिंह, गोपाल सिंह, संजीव सिंह, मनोज सिंह के पुत्र लूखो सिंह, हेवी सिंह के पुत्र रोशन सिंह, मनोहर सिंह के दो पुत्र शुभम सिंह एवं नागेंद्र सिंह, गीता सिंह के पुत्र मुरारी सिंह तथा अरुण सिंह के पुत्र ज्योति सिंह आदि शामिल हैं. इनके अलावा प्राथमिकी में 10-12 अज्ञात की भी घटना में संलिप्त बतायी गयी है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उपरोक्त लोग एक राय होकर अवैधानिक मजमा बनाकर महागठबंधन प्रत्याशी की गाड़ी को चारों तरफ से घर कर हत्या करने की नीयत से लोहे रड से प्रहार किया. जिससे महागठबंधन प्रत्याशी एवं उनके सहयोगी जख्मी हो गये. प्रत्याशी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. उनके फॉर्च्यूनर वाहन के पीछे का शीशा टूट गया. बता दें कि सोमवार की शाम चार बजे लोकसभा चुनाव की मतदान के दौरान महागठबंधन प्रत्याशी कुमारी अनिता अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से रामपुर गांव स्थित बूथ संख्या 238 श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो-रामपुर पहुंची. उक्त बूथ पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए महागठबंधन प्रत्याशी ने एक युवती को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले करना चाहा. बाद में घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों में तनाव हो गया और इसी क्रम में महागठबंधन प्रत्याशी के फॉर्च्यूनर कार के पीछे का शीशा टूट गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद वे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है