राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने रामगढ़ चौक प्रखंड में चलाया जनसंपर्क अभियान

राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने रामगढ़ चौक प्रखंड में चलाया जनसंपर्क अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:29 PM

रामगढ़ चौक. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता के द्वारा रविवार को प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक फुलेना सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, राजद नेता भगवान यादव, अनिल यादव, रामावतार यादव, लोकेश कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने रामगढ़ चौक प्रखंड के शर्मा, गौसगंज के बाद तेतरहाट दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद सतसंडा, राइडीह, सावन खैरमा, गुलनी, नावाडीह, बोध नगर, नंदनामा, शाहनगर, रामगढ़ चौक, वरुई, रामनगर, कठौतिया, नारायणपुर, महादेवा, सोंधी एवं बरतारा गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने बताया कि इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होगा और जिस तरह से लोगों का अपार समर्थन उनके उम्मीदवार को मिल रहा है उससे स्पष्ट पता चलता है कि इस बार उनका गठबंधन अजय बहुमत से मुंगेर लोकसभा में विजय प्राप्त करेंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version