राजद ने स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

स्मार्ट मीटर को लेकर बिजली उपभोक्ताओं से मिल रही शिकायत को आधार बनाकर राजद ने मंगलवार को जिले के प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 8:53 PM

लखीसराय. स्मार्ट मीटर को लेकर बिजली उपभोक्ताओं से मिल रही शिकायत को आधार बनाकर राजद ने मंगलवार को जिले के प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. सदर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष सुनील यादव ने की. यहां के धरना में गत लोकसभा चुनाव में मुंगेर से महागठबंधन प्रत्याशी रही अनिता कुमारी एवं उनके पति अशोक महतो भी शामिल हुए, बाद में जिलाध्यक्ष काली चरण दास के नेतृत्व में धरनार्थियों के एक शिष्टमंडल बीडीओ ममता प्रिया से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इससे पहले पूर्व विधायक फुलेना सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर बिहार में बिजली उपभोक्ताओं का आर्थिक दोहन हो रहा है. साल 2019 में बिहार के बिजली उपभोक्ता के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना शुरू की गयी, जो अब सरकार के गले का फांस बन गयी है. इस मीटर को लगाये जाने से बिजली उपभोक्ताओं का हर महीने आर्थिक दोहन की लगातार शिकायतों के बावजूद नीतीश सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, बाध्य होकर सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजश्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राजद ने राज्यव्यापी सड़क से सदन तक आंदोलन शुरू किया, जो चरणबद्ध चलेगा.

कार्यकर्ताओं ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

धरना पर बैठे राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार पर तानाशाही, गरीब विरोधी, कमीशन खोरी, अफसरशाही एवं भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रेमसागर चौधरी, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, लक्ष्मण साहू, नेपाली यादव, बालेश्वर मंडल, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पीयुष कुमार, विवेक यादव, मो कयूम, विनोद राउत, प्रभात साव आदि मौजूद थे.

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार,

स्मार्ट मीटर लगाये जाने की विरोध में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत राजद कार्यकर्ताओं ने सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना कार्यक्रम के अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया अनंत कुमार आनंद एवं नगर अध्यक्ष रविराज ने संयुक्त रूप से की. धरना कार्यक्रम में पार्टी के जिला प्रधान महासचिव राजेश कुमार उर्फ भगवान यादव मुख्य रूप से शामिल हुए. धरना में शामिल राजद कार्यकर्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर को वापस लेने की मांग कर रहे थे. मौके पर विजय आनंद, प्रकाश कुमार, अजादी यादव, नारायण प्रसाद वर्मा, मोहम्मद आसिफ, दीपक कुमार गुप्ता, विजय मंडल, सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, दीनदयाल कुमार, रंजीत राय, उदय चंद्रवंशी, अमित कुमार, नरेश यादव, संजय कुमार, कोकण यादव, कुंदन कुमार साव, दिनेश यादव आदि धरना कार्यक्रम में शामिल हुए.

हलसी प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर एकदिवसीय प्रखंड स्तर विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिक राम ने की. मौके पर श्री राम ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीब शोषित दबे-कुचले दलित एवं किसानों का शोषण करने का एकमात्र मीटर है. बिहार में जबरदस्ती सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. मौके पर राजद नेता अजय कुमार यादव, संजय कुमार, नरेश प्रसाद यादव, श्री यादव मनोज यादव, पप्पू यादव, सुरेश साह, प्रसादी यादव, रंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

चानन प्रतिनिधि के अनुसार,

स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर इसके विरोध में आरजेडी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया. जिसका नेतृत्व राजद के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर यादव कर रहे थे. मौके पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों का खून चूसा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड से लेकर सदन तक हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे. मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नृपेंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शोभा देवी सहित विपिन यादव, उमेश शर्मा, कृष्ण यादव, पूर्व सरपंच नंदू यादव, चांदी यादव, शंकर यादव, सुधीर पांडेय, सचिन दास, विपिन यादव सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे. धरना के उपरांत राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा बीडीओ प्रिया कुमारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं द्वारा स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड राज्य अध्यक्ष संजय महतो ने किया. इस धरना कार्यक्रम के बीच वक्ताओं ने स्मार्ट कहे जाने वाले बिजली के मीटर की खामियों को रखा. मौके पर युवा राजद बड़हिया के अध्यक्ष कुमार अंशु, धीरज कुमार वर्मा, अमित कुमार उर्फ रामजी, अमरजीत कृष्णा, सुभाष पासवान, मो इस्लाम, कृष्ण मुरारी यादव समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

रामगढ़ चौक प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को राजद द्वारा प्रायोजित पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर के विरूद्ध धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव ने की. मौके पर रामावतार यादव, नंदन यादव, सागर यादव, गीता देवी, रंजीत कुमार, पवनदेव कुमार, रंजन कुमार, भिखारी यादव, प्रकाश पासवान, राजेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version