अभयपुर स्टेशन के सामने नये अलाइनमेंट से होगा सड़क निर्माण

पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित अभयपुर स्टेशन के सामने पीडब्ल्यूडी नये अलाइनमेंट से सड़क का निर्माण करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 6:59 PM

पीरी बाजार. पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित अभयपुर स्टेशन के सामने पीडब्ल्यूडी नये अलाइनमेंट से सड़क का निर्माण करेगी. अभयपुर रेलवे स्टेशन के नये स्टेशन भवन के निर्माण और उसके सामने सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के कारण मौजूदा राज्य सरकार की सड़क को डायवर्ट किया गया है. यहां नये अलाइनमेंट से सड़क निर्माण के लिए रेलवे के द्वारा आधिकारिक तौर पर स्वीकृति दे दी गयी है. मंगलवार को रेलवे जमालपुर के कार्यपालक अभियंता (आइआरएसई) समर्थ के द्वारा कार्यपालक अभियंता आरसीडी लखीसराय को अनापत्ति पत्र एवं डायवर्ट सड़क की योजना का रेखाचित्र भी संलग्न कर भेजा गया है. उपरोक्त आशय की जानकारी पूर्व जिला पार्षद आशुतोष ने दी है. उन्होंने बताया कि अभयपुर स्टेशन एवं सर्कुलेटिंग क्षेत्र के पुनर्विकास में सर्कुलेटिंग एरिया के बीच स्थित वर्तमान राज्य सड़क को रेलवे सीमा के समानांतर स्थानांतरित किया जाना है. वर्तमान में वहां कच्ची डायवर्सन बना दिया गया है. बरसात के दिनों में इस मार्ग से आवाजाही में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को हो रही समस्या से उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को अवगत कराया था. जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी को अविलंब इस सड़क के निर्माण का आदेश दिया है. वहीं जिलाधिकारी रजनीकांत ने भी संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को जल्द कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version