काशीचक से अभयपुर रेलवे स्टेशन की सड़क हुई कीचड़मय

क्षेत्र अंतर्गत नेताजी चौक काशीचक से अभयपुर रेलवे स्टेशन तक सड़क कीचड़मय हो जाने के कारण प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 6:33 PM

पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत नेताजी चौक काशीचक से अभयपुर रेलवे स्टेशन तक सड़क कीचड़मय हो जाने के कारण प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं. इसके बावजूद भी इसका कोई निदान नहीं निकल पा रहा है. मानसून की पहली शुरुआत के बात से ही सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. अभयपुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन के आगे पूरी तरह से सड़क कीचड़मय हो जाने के कारण बाइक सवार, साइकिल सवार छात्र-छात्राएं एवं पैदल चलने वाले लोगों को मुंह की खानी पड़ रही है. बता दें कि भवन निर्माण के साथ सड़क निर्माण की भी बात हुई थी. परंतु अभी तक सड़क निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को प्रतिदिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों का मानना है कि यदि जल्द इसका निदान नहीं किया गया तो बरसात में पूर्ण रूप से लोगों को समस्या उत्पन्न हो जायेगा. वहीं पैदल चलने वाले राहगीर तो अभयपुर रेलवे स्टेशन के रास्ते बाजार तक पहुंच जाते हैं. परंतु छात्र-छात्राओं को साइकिल के सहारे इस कीचड़ में रास्ते से गुजरना पड़ता है. कई छात्र-छात्राएं हैं, जो गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं. वहीं लोगों का मानना है कि जल्द इसका निदान नहीं किया गया तो यह रास्ता पूर्ण रूप से जानलेवा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version