अतिक्रमण की वजह से सड़कों पर लगा रहा जाम

अतिक्रमण की वजह से सड़कों पर लगा रहा जाम

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 10:29 PM
an image

हलसी. हलसी की मुख्य सड़क सड़क सहित अन्य सड़क पर अतिक्रमण की वजह से प्रतिदिन जाम की स्थिति बन रही है. सबसे ज्यादा बुरा हाल शहर की मुख्य सड़क पर अंबेदकर चौक पर है. जहां सड़क पर दुकानें सजी दिख जाती है. हालांकि इस दिशा से होकर प्रतिदिन अधिकारियों का आवागमन होता है, बावजूद अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. अतिक्रमण के कारण सड़के संकीर्ण हो गयी हैं. इसके कारण प्रतिदिन जाम से लोगों को दो चार होना पड़ता है. इस दौरान अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है. स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क का अतिक्रमण करने वालों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि फुटपाथ के साथ ही सड़क पर भी दुकानें सजा देते हैं. इसकी जानकारी अधिकारियों को भी है. बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी है. लोगों का कहना है कि सड़क पर दुकान रहने के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. हद तो यह कि अगर कोई वाहन चालक दुकानदार को सड़क पर से सामान हटाने को कहता है तो उससे दुकानदार उलझने से भी बाज नहीं आते हैं. सड़क पर दुकाने रहने के कारण ही बाइक लगाने को लेकर अंबेदकर चौक पर एक ग्राहक से दुकानदार का विवाद हो गया है. हालांकि, बाद में बीच बचाव किया गया तो मामला शांत हुआ है. कभी-कभी ऐसा होता है सड़क पर ही ई-रिक्शा, बाइक और ऑटो रिक्शा के पड़ाव और सड़क पर ठेला वाले दुकानों के लगे होने से स्थिति विकराल होती जा रही है. मोहद्दीनगर चौक के समीप इतनी परेशानियां होती है की गाड़ी चालक को टर्निंग लेने में दुर्घटना का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन इसका कोई नया विकल्प नहीं है. अच्छी खासकर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ तो बहुत पहले ही अस्थायी तौर पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. तो चौक के समीप पुलिया को भी अतिक्रमित करते हुए दुकानदारों ने सड़क पर दुकानदारों के द्वारा दुकान लगा दिया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version