निर्माण अवधि समाप्त होने के बाद भी नहीं बनी सड़क

कस्बा पंचायत के नाथ पब्लिक स्कूल से कस्बा शिवाला तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद लोगों में उम्मीद जगी कि जल्द ही लोगों को चकाचक सड़क का लाभ मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 8:01 PM

पीरीबाजार. क्षेत्र के अंतर्गत अभयपुर के कस्बा पंचायत के नाथ पब्लिक स्कूल से कस्बा शिवाला तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद लोगों में उम्मीद जगी कि जल्द ही लोगों को चकाचक सड़क का लाभ मिलेगा. बताया गया कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के द्वारा किया जायेगा. निर्माण कार्य को लेकर कार्य स्थल पर निर्माण कार्य का बोर्ड भी लगाया गया है. जिसमें कार्य प्रारंभ की तिथि तीन फरवरी 2024 तथा कार्य समाप्ति की तिथि दो नवंबर 2024 दर्ज है. संवेदक स्मिथ कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा निर्माण कार्य किया जाना है, लेकिन कार्य की समाप्ति तिथि के एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक संवेदक के द्वारा उक्त सड़क में कार्य शुरू नहीं किया गया है. बताया गया कि यह सड़क लगभग 20 वर्षों से जर्जर थी. जिसको लेकर लोगों को काफी समस्या हो रही थी. निर्माण समाप्ति की तिथि के एक महीना बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं होना कहीं ना कहीं ग्रामीण कार्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. वहीं अब लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है. चुनाव से पहले लोगों में जगी थी आस बताया जाता है कि विगत लोकसभा चुनाव से पूर्व इस सड़क का टेंडर होने के बाद 20 वर्षों से सड़क की समस्या से परेशान ग्रामीणों के बीच आस जगी की साल भर के अंदर सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो जायेगा और सड़क बनते ही ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल जायेगी, लेकिन सड़क के निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के कारण लोगों में विभाग के प्रति असंतोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि योजना का बोर्ड लगने के बाद आश जगी कि सड़क का निर्माण कार्य होगा, परंतु योजना का बोर्ड सिर्फ सड़क की शोभा बढ़ा रही है. ———बयान———– सड़क निर्माण में पूर्व में नाला नहीं होने के कारण नाला जोड़ा गया है. वहीं कार्य को रिवीजन कर नाले की स्वीकृति होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा. -प्रमोद कुमार विद्यार्थी, कनीय अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग —————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version